डीडीहाट को हरा कर गर्खा ने जीता खिताब-

खबर शेयर करें

अस्कोट : महेश पाल

रा०इ०का० गर्खा के खेल मैदान में आयोजित 19 वीं स्व० मनमोहन सिंह कन्याल स्मृति वॉलीबॉल टुर्नामेंट एवं गर्खा सांस्कृतिक महोत्सव 2021के प्रथम चरण के तहत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का खिताब मेजबान गर्खा के नाम रहा। फाइनल में गर्खा ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में डी०वी०ए० डीडीहाट को 25-18, 25-23, 23-25, 17-25 तथा 35-33 से हराया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निवासी और वालीबॉल के उत्कृष्ट खिलाड़ी खुशाल सिंह ऐरी रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग

टुर्नामेंट के संयोजक देवराज सिंह कन्याल ने दोनो टीमो को बधाईयां दी। फाइनल मैच मे राजकीय शिशक संघ जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह भण्डारी,उपाध्यक्ष चन्द्र बहादुर सिंह कन्याल,मदन सिंह कन्याल,बीरेंद्र कन्याल,धीरज खड़ायत, सुरेन्द्र कन्याल,कुन्दन कन्याल, सुनील पोखरिया, गोपाल खोलिया, शेखर कन्याल,कुशल कन्याल,नन्दन कन्याल आदि उपस्थित थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग, ग्रामीणों का तहसील में प्रदर्शन-स्थानीय विधायक ने नहीं उठाया फोन

मुकाबले में रैफरी की भूमिका किशोर शाह व भूवनेन्द्र भण्डारी, स्कोरर की भूमिका कुन्दन कन्याल व गोपाल खोलिया ने निभाई। मैच का आंखों देखा हाल सी०बी०एस०कन्याल, गोविन्द भण्डारी व धीरज खड़ायत ने सुनाया।
21अक्टूबर से राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले शुरू होंगे। 22 अक्टूबर की शाम को ही गर्खा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें पड़ोसी देश नेपाल, मथुरा व कुमाऊं-गढवाल के जाने-माने कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119