नैनीताल घूमने आई दिल्ली की युवती ने गाजियाबाद के युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

खबर शेयर करें

नैनीताल। करीब एक माह पूर्व नैनीताल घूमने आई दिल्ली की एक युवती ने गाजियाबाद के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। सगाई तय होने के बाद युवती युवक के साथ घूमने के लिए नैनीताल आई हुई थी। युवती की शिकायत के बाद तल्लीताल पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

तल्लीताल थाने में शिकायत करते हुए युवती ने कहा कि वह गाजियाबाद निवासी एक युवक के साथ एक माह पूर्व नैनीताल आई थी, जिसे वह तीन महीने से जानती थी और उनकी सगाई भी तय हो गई थी। युवक उसको नैनीताल के एक होटल में लेकर गया, जहां पर युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन अब युवक उससे शादी करने से मना कर रहा है। तल्लीताल थाने के थाना प्रभारी रमेश सिंह बोरा ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर बीएनएस की धारा 64 के तहत गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी अमन मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जिला पंचायत सीट जग्गी बंगर से दीपा चंदोला चुनाव जीतीं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119