नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग, छात्र नेताओं ने सीएम को भेजा पत्र

खबर शेयर करें

लालकुंआ नगर एंव इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और अवैध नशे के फल फूल रहे गोरखधंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की मांग को लेकर आज स्थानीय छात्र नेताओ एंव युवा काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुचकर रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें वक्ताओं ने कहा कि नशे के कारण क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है आए दिन चोरी, मारपीट की घटनाएं बढ़ने से क्षेत्रवासी परेशान हैं। उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी ,बिक्री व अन्य अवैध नशे पर पूरी तरह से अकुंश लगाने की मांग की। इसके के अलावा ही कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी को भी एक ज्ञापन सौपते हुए अवैध नशे के कारोबार पर अकुंश लगाने की मांग की है।


बताते चले कि हल्दूचौड एलबीएस के छात्र संघ विजय सिंह सावंत के नेत्तृव में तहसील कार्यालय पहुंचे दर्जनों युवा काग्रेंस नेताओं एंव कालेज की छात्र छात्राओं ने लालकुआं नगर सहित इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे नशे के अवैध धंधे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगतार अवैध नशे का कारोबार फल फूल रहा है तथा क्षेत्र के युवाओं को नशे का आदी होने से परिवार बर्बाद हो रहे हैं वही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के तमाम प्रयास भी नशे के अवैध धंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है उन्होने कहा कि युवा पीढ़ी तेजी के साथ नशे की लत का शिकार हो रही है तथा घर से नशे के लिए अपेक्षित धन नहीं मिलने के कारण युवा वर्ग चोरी ,मारपीट जैसी अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अपराधी बनने से बचाने के लिए क्षेत्र में नशे से संबंधित सामग्री बेच रहे अवैध कारोबारियों पर नकेल कसना जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ता नशा युवाओं को अपनी गिफ्तर में लेकर उनका भविष्य बर्बाद कर रहा है इस दौरान उन्होने रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा साथ ही उन्होने प्रशासन को चेतवनी दी की यदि पुलिस ने कार्यवाही नही तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होगें।
इधर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से हल्दूचौड़ एलबीएस के छात्र संघ अध्यक्ष विजय सिंह सावंत,कोषाध्यक्ष कन्हैया भट्ट,युवा नेता संजय टाकुली, सूरज बिष्ट, राजा धामी, गौरव दानू,नीरज भण्डारी, साहिल शर्मा, रोवर रेंजर के छात्र छात्राएं प्रियंका सिजवाली, तनुजा सागर, ज्योति पांडा, योगेश गोस्वामी, पवन कुमार, लोकेश कांडपाल, निशा रावत , उर्मिला कोरंगा सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धूमधाम से मनाया सातू आठू एवं जन्माष्टमी का पर्व
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119