उत्तराखंड के मडुवा, कीवी व झंगोरे की मांग दिल्ली तक बढ़ी

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

बागेश्वर। नुमाइशखेत मैदान में आयोजित पांच दिवसीय सहकारिता मेले में पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 24 काश्तकारों को 30 लाख रुपये के ब्याज रहित ऋण वितरित किए और बहुद्देशीय प्राथमिक सहकारी समितियों आरे एवं बागेश्वर को माइक्रो एटीएम प्रदान किए।

मंत्री बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड के पारंपरिक कृषि उत्पाद जैसे मडुवा, झंगोरा और कीवी की मांग अब दिल्ली समेत अन्य राज्यों तक पहुंच चुकी है, जो प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सल्ला-भाटकोट क्षेत्र में बने नई सड़के -जिपं सदस्य शैलजा चम्याल ने पीएमजीएसवाई ईई को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और बताया कि मातृशक्ति ने उन्हें बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ अब ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहा है। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन की सराहना की और कहा कि “सरकार योजनाएं बनाती है, लेकिन उन्हें धरातल तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है।”

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल और कुमाऊं में 21 अक्तूबर को मनाई जाएगी दीवाली

मंत्री ने बताया कि वज्यूला गांव की दो महिलाओं ने ‘गोट वैली योजना’ के तहत कार्य शुरू कर पहले ही वर्ष में 70 हजार रुपये की आमदनी अर्जित की, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि यह उदाहरण बताता है कि राज्य की महिलाएं अब आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।

मंत्री बहुगुणा ने सभी नागरिकों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो की पहल के तहत लोगों को गुणवत्तापूर्ण और प्रमाणित उत्पादों के उपयोग की शपथ भी दिलाई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मातृ-पितृ तीर्थाटन यात्रा का शुभारंभ - मुख्यमंत्री धामी ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं के दल को गंगोत्री धाम के लिए किया रवाना

इस अवसर पर बागेश्वर विधायक पार्वती दास, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौंर्याल, मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119