किन्नरों की अवैध वसूली से भड़के ग्रामीण -तहसील व थाने में प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग
गरुड़ ( बागेश्वर)। किन्नरों द्वारा गांवों में की जा रही अवैध वसूली से ग्रामीण भड़क गए। आक्रोशित ग्रामीण तहसील व थाने में आ धमके। जहां ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर किन्नरों की मनमानी वसूली पर रोक लगाने और उनके लिए शुल्क निर्धारित करने की मांग की।
ग्राम पंचायत माल्दे के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा कि गरुड़ ब्लाक में 189 राजस्व गांव हैं। आए दिन गांवों में शादी, नामकरण, जनेऊ, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। किन्नरों की टीम ऐसे मौके पर गांवों में आती है और बधाई देने के नाम पर लोगों से इक्कीस हजार, पंद्रह हजार आदि मनमानी वसूली करते हैं। मना करने पर बद्दुआ देने की बात करते हैं और लोगों को मजबूर करते हैं। ग्रामीणों ने इसे अवैध वसूली करार देते हुए किन्नरों के लिए एक निर्धारित शुल्क तय करने, अवैध व मनमानी वसूली रोकने और जबरदस्ती करने पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान माल्दे के ग्राम प्रधान बलवंत सिंह, व्यापार संघ टीटबाजार के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, दिनेश नेगी, तारा सिंह, देवेंद्र अल्मिया, शिव सिंह, भगवत नेगी, नंदन सिंह, तुलसी देवी आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

हल्द्वानी : नशे में वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन, इसांत अधिकारी और अवनी दर्याल रहे विजेता
स्थायी राजधानी और मूल निवास के मुद्दों पर छाया सत्र, विधायकों में नोकझोंक