पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नुजहत एवं गीतांजलि प्रथम, आम्रपाली शिक्षण संस्थान के शिक्षा विभाग ने पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आम्रपाली शिक्षण संस्थान के शिक्षा विभाग ने पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजित किया। जिसमें कुमाउं विश्वविद्यालय के अन्तर्गत चलाये जाने वाले कालेजों में 11 बीएड कॉलेजों के प्रक्षिशु अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बीएड कालेजों में मरियम इंन्सटीट्यूट, पाल कॉलेज, ट्रिनिटी इंन्सटीट्यूट, एमवीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, एसओएस कॉलेज भीमताल, जय अरिहन्त कॉलेज, लक्ष्मी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, इंन्सप्रेशन कॉलेज तथा राधेहरि कॉलेज उपस्थित रहें।

शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश मेहता ने विविध कॉलेजो से आये विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का स्वागत किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नुजहत परवीन एवं गीतांजलि इंस्प्रेसन कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अजीता पाण्डे एवं रोहित राणा पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी एंड मेनेजमेन्ट तथा तृतीय स्थान पर कोमल पालीवाल एवं लता कविदयाल, आम्रपाली इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साईसेज के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया।
इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर एआईटीएस प्रो. एमके पाण्डे, डायरेक्टर रित्विक दूबे, प्रधानाचार्य एआईपीएस प्रो. अभिजीत ओझा, रजिस्ट्रार डॉ. पंकज साह, प्रशासनिक अधिकारी शान्तनु विश्नोई आदि सम्मिलित रहें। कार्यक्रम में डॉ. प्रकाश पाण्डे, डॉ. किरन सती, डॉ. होमेश रानी, कंचन भट्ट, गौरव रघुवंशी, नलिनी पंत आदि प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सायन पथनी एवं सुचिता धामी ने किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119