खाद्य पदार्थों के मूल्यों में हो रही बढ़ोत्तरी के लिए देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने खाद्य विभाग को ठहराया जिम्मेदार
हल्द्वानी। खाद्य पदार्थों के मूल्यों में हो रही बढ़ोत्तरी के लिए देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने खाद्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। यहां हुई बैठक में व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से प्रशासन ने सब्जियों के दाम निर्धारित किए हैं, उसी तरह से मसाले, दाल, आटा, चावल के दाम भी निर्धारित करने चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि खाद्य पदार्थो के दामों में अंकुश लगाने के लिए गल्ला मण्डी से माल निकलते समय ही थोक व खुदरा मूल्य तय हो जाने चाहिए। गल्ला मंडी की इंपुट व आउटपुट के लेखा जोखा मूल्यों का आंकलन भी खाद्य विभाग को करना चाहिए। अगर थोक व्यापारी के यहां से आने वाले माल के दाम क्लियर होंगे तब रिटेलर माल उचित दामों में बेचेगा। कुछ लोग गल्ला मंडी में इस अवसर पर भी भारी मुनाफा कमाना चाहते है जिनको खाद्य विभाग छूट दे रहा है। उन्होंने सरकार से खुदरा व थोक मूल्य निर्धारित करने की मांग की। बैठक में अनिल खंडेलवाल, राजकुमार केसरवानी, हरजीत चड्ढा, आफताब हुसैन, घनश्याम वर्मा, विनोद गोयल, जगमोहन चिलवाल, राकेश बेलवाल, अजय कृष्ण गोयल, अतुल गुप्ता, जीवन कार्की, जाकिर हुसैन, यमुना जोशी, विनोद दानी, हर्ष जलाल आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com