गर्लफ्रेंड की सगाई की खबर से टूटा प्रेमी, सिडकुल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

खबर शेयर करें

प्रेम में मिला धोखा एक युवक की जान ले गया। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित मीनाक्षीपुरम में शुक्रवार रात को एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को अपनी गर्लफ्रेंड की सगाई की खबर मिली थी, जिससे वह भावनात्मक रूप से टूट गया और यह खौफनाक कदम उठा लिया।

मृतक की पहचान ललित कुमार (20) पुत्र गोपाल राम, निवासी ग्राम कुंडल, थाना खनस्यूं, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। वह सिडकुल में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था और मीनाक्षीपुरम इलाके में अपने दो दोस्तों के साथ किराए के कमरे में रह रहा था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ई-रिक्शा पलटने से युवक की मौत

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात ललित के दोनों रूममेट फैक्ट्री की नाइट शिफ्ट में चले गए थे, जबकि ललित कमरे में अकेला था। जब दोनों दोस्त रात को शिफ्ट के बाद वापस लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का मंजर देख उनके होश उड़ गए—ललित पंखे से लटका हुआ था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल दुग्ध संघ ने मनाई 75वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक, 277.84 करोड़ का बजट पारित

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रहे एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। मृतक को अपनी प्रेमिका की सगाई की जानकारी मिली थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भ्रष्टाचार और लापरवाही पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निलंबित  

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ललित का मोबाइल फोन और कमरे से मिले अन्य दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज और परिवार को कितनी सजगता बरतनी चाहिए।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119