विकास खण्ड स्याल्दे में बहुद्देशीय शिविर आयोजित-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। विकास खण्ड स्याल्दे में बहुद्देशीय शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के कैम्प लगाये गये।शिविर जिलाधिकारी वन्दना सिंह विधायक सल्ट महेश जीना, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे एवं ब्लॉक प्रमुख करिश्मा टम्टा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में आये सभी पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य विभागीय अधिकारियों का पुष्प गुलदस्ते भैंट कर स्वागत किया। शिविर में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का जिलाधिकारी वन्दना सिंह द्वारा निस्तारण किया गया, और जो कार्य छूटे है उन्हें संबंधित अधिकारियों को तुंरन्त शुरु करने के आदेश जारी किये गये।उन्होंने कहा क्षेत्र की जो भी ज्वलन्त समस्याऐं हैं, उनको त्वरित गति से ठीक करे, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अभी जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

शिविर में क्षेत्र के विधायक महेश जीना ने भी अपने स्तर से जरूरतमंदों को भी आर्थिक मदद के लिए आश्र्वस्थ किया और अधिकारियों द्वारा को क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो का समय- समय पर जांच के निर्देश दिए , और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। शिविर में गांधी स्वयं सहायता समूह , एकता स्वयं सहायता समूह, अराधना स्वयं सहायता समूह, उज्वला स्वयं सहायता समूह जसपुर को बेहतर कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र वितरण किये, साथ ही दिव्यांगों को सम्बधित मशीनें निशुल्क भी दिये गये। इस शिविर में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे,उप जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा,ब्लॉक प्रमुख करिष्मा टम्टा के साथ ही क्षेत्र के बीडीसी मैम्बर,ग्राम प्रधान, संगठनों के पदाधिकारी गण एवं समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे |

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119