अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करना हमारी प्राथमिकता- पार्टी में कहीं असंतोष नहीं चौहान हैं मेरे बड़े भाई:-कैलाश

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 27 जनवरी।अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करना तथा अल्मोड़ा विधानसभा का क्षेत्र की एक अलग ऐतिहासिक पहचान बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी यह बात आज अल्मोड़ा विधानसभा सीट से अल्मोड़ा के भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने आज यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसके लिए वह पार्टी के केंद्रीय प्रांतीय वह जिला नेतृत्व सहित सभी मंडल पदाधिकारी व बूथ स्तर के पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने कहा कि यदि हमारी अल्मोड़े की जनता का आशीर्वाद मिला तो वह पलायन रोकना रोजगार परक शिक्षा व्यवस्था के साथ ही अल्मोड़ा में टनल का निर्माण करने का प्रयास करेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव

उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण वह नगरी क्षेत्र की अलग-अलग समस्याएं हैं इसलिए लोगों के साथ मिलकर विचार विमर्श कर उनकी समस्याओं प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा कि उनका मकसद मात्र विधायक बनना नहीं क्योंकि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि को क्या नया करना है वह इस क्षेत्र की एक विशिष्ट पहचान बनाना है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिसके बल पर अल्मोड़ा जनपद की सभी 6 सीटों पर भाजपा की जीत होगी और जनता के आशीर्वाद से अल्मोड़ा सहित सभी सीट भाजपा की झोली में होगी एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने पार्टी में किसी भी प्रकार का असंतोष व गुटबाजी से इनकार करते हुए कहा कि जब उन्हें पार्टी ने टिकट दिया तो वह सबसे पहले विधायक रघुनाथ सिंह चौहान चौहान के आवास पर उनसे आशीर्वाद लेने गए थे उन्होंने कहा कि चौहान उनके बड़े भाई हैं कुछ पारिवारिक कारणों से वह आज प्रेस मीट में नहीं आ पाए लेकिन शीघ्र ही हमारा मार्गदर्शन करेंगे वार्ता में श्री शर्मा के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला गोविंद पिलखवालअरविंद बिष्ट भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल नगर अध्यक्ष कैलाश शैलेंद्र साह मनीष जोशी अरविंद बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119