कलयुग में भगवान की भक्ति ही मनुष्य जीवन का मुख्य उद्देश्य : ब्यास

खबर शेयर करें

कथा सुनने को उमड़ रही है भक्तों की भारी भीड़
-भक्तजन प्रातः काल से देर रात्रि तक भागवत में दे रहे हैं सेवा

कविता रावल
गंगोलीहाट नगर के छिमाल क्षमा देवी मंदिर में श्रीमद देवी भागवत कथा पुराण के चौथे दिन शनिवार को व्यास शास्त्री किशोर जोशी ने प्रातः काल मुख्य यजमान बबलू पांडेय व उनकी धर्मपत्नी द्वारा माता व जटुवा देव का विधिविधान से पंचामृत स्नान व पूजा अर्चना कराई। वही कई ब्राह्मण मंदिर में नित्य देवी का पाठ कर रहे हैं। दोपहर 2 बजे से व्यास शास्त्री किशोर जोशी कथा सुना रहे हैं । उन्होंने कहा कलयुग में भगवान भक्ति ही मनुष्य जीवन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए उन्होंने कथा के दौरान नवरात्र विधान,यज्ञ के प्रकार,भगवती के तीन शक्तियों का वर्णन एवं भगवती द्वारा सरस्वती,लक्ष्मी व काली रूप शक्ति व ब्रह्मा,विष्णु,महेश की उत्पत्ति पालन एवं संघार रूपी शक्ति प्रदान करने व कन्या पूजन विधि एवं निषिद्ध कन्याओं का निषेध का वर्णन व रामचरित्र का वर्णन करते हुए वनवास के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम द्वारा नवरात्र व्रत पूजन करना तथा भगवती द्वारा प्रसन्न होकर भगवान राम को रावण की वध शक्ति देने तथा महिसासुर और रक्तबीज के जन्म एवं उनके अत्याचार और भगवती मां का प्राकट्य की कथा व नवरात्रि के ब्रत के महत्व पर विस्तार से वर्णन किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पकड़ा, साथी फरार

वही कथा के दौरान ब्यास जी ने माँ का प्रमुख भजन ” काल विनाशनी काली जय जय , दुर्गति नाशनि दुर्गा जय जय गाकर भक्तो को माँ की भक्ति में रमा दिया और माँ छिमाल क्षमा देवी का प्रांगण भक्तिमय हो उठा । वही कथा सुनने के लिए सैंकड़ों महिलायें, युवा व वृद्धजन भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। कथा के उपरांत महाआरती हुई। वही प्रतिदिन आरती निराजन के बाद मंदिर में भंडारे का आयोजन हो रहा है जिसमे क्षेत्र के तमाम भक्त देर शाम तक प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। मंदिर में प्रातः काल से लेकर देर रात्रि तक समस्त हाट एवं पठक्यूडा के युवक व महिलाएं तथा क्षेत्रीय भक्तजन पूर्ण सेवा में लगे है। वही मंदिर का वातावरण भजन कीर्तन से रात दिन गुंजायमान हो रहा है और गंगोलीहाट क्षेत्र के लोग भक्तिभाव में रमे हुए हैं। वही मंदिर में रात्रि को भजन गायकों द्वारा भजनों का आयोजन हो रहा है। छिमाल क्षमा देवी मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों से प्रतिदिन कथा श्रवण करने व भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है । बताते चलें कि 30 जून को श्रीमद् देवी भागवत कथा पुराण का पारायण के साथ महाभंडारे का विशाल आयोजन होगा ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119