गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना आज आठवें दिन जारी-
एसआर चंद्रा की रिपोर्ट
भिकियासैंण। गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना आज आठवें दिन भी तहसील मुख्यालय परिसर भिकियासैंण में जारी रहा,व सरकार के खिलाफजम कर नारेबाजी की। आज उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी प्रयाग शर्मा,व सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल बिष्ट ने भी आन्दोलन स्थल पर आकर आन्दोलन को समर्थन दिया।बैठक को मोहन सिंह बिष्ट, डी डी लखचौरा,ए पी लखचौरा,बालम सिंह बिष्ट, तुला सिंह तड़ियाल, डॉ विश्वम्बर दत्त सती,बी एस राणा, शोबन सिंह मावड़ी, गंगा दत्त जोशी, के डी ध्यानी, बहादुर सिंह रावत, इन्द्र सिंह, मोहन सिंह नेगी, के एस मेहता, यू डी सत्यबली, आदि लोगों ने सम्बोधित किया
आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने आन्दोलन में जन सहभागिता बढ़ाने पर बल दिया,उन्होने कहा सरकार गोल्डन कार्ड के नाम पर वसूली बंद नहीं करती है तो हमें जन पक्षीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाना होगा सभी लोगों ने इसमें अपनी सहमति दी।धरने मै जहां पैंशनरो में काफी आक्रोश है, वहीं आशाओं में भी आज -31 वे दिन भी अपनी मागों पर अडिग दिखे। दोनों दलो के अलग-2 मांगों की नारेबाजी सै पूरा परिसर नारों से गुंजायमान है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com