रेस्टोरेंट में शराब पिला रहा संचालक गिरफ्तार
हल्द्वानी। टीपी नगर चौकी क्षेत्र में पुलिस को एक रेस्टोरेंट में छापा मारकर शराब पीते हुए कई लोग मिले। पकड़े जाने के डर से वह पुलिस के आगे गिड़गिड़ाने लगे और माफी मांगी। पुलिस ने रेस्टोरेंट से शराब बरामद कर संचालक को गिरफ्तार कर लिया।
बता दे कि अधिकारी फास्ट फूड रेस्टोरेंट जो शराब ठेके के पास स्थित था, उसे संचालक ने एक बार में तब्दील कर दिया था। शनिवार को टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने अपनी टीम के साथ फायर स्टेशन के पास स्थित इस रेस्टोरेंट पर छापा मारा। पुलिस के रेस्टोरेंट में घुसते ही अंदर भगदड़ मच गई। रेस्टोरेंट के अंदर शराब पी रहे कई लोग पकड़े गए, जबकि टेबलों पर शराब की खाली और भरी बोतलें पड़ी हुई थी।
पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक शंकर सिंह अधिकारी पुत्र दीवान सिंह अधिकारी पदमपुर देवलिया गोरापड़ाव का निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें भी बरामद की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी संचालक के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है और उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम
राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन को सांसद अजय भट्ट ने दी शुभकामनाएं
मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित