राउमावि मोटाहल्दू में आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण / त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण

Ad
खबर शेयर करें

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल
जिलाधिकारी, नैनीताल के निर्देशन में जनपद नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों के लिए प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला में आज दिनांक- 13 फरवरी 2024 को हल्द्वानी ब्लॉक के रा०उo माo विo, मोटाहल्दू जिला नैनीताल में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण / त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), नैनीताल के तत्वाधान में DDMA नैनीताल के नवीन चंद्र मास्टर ट्रेनर (खोज एवम बचाव) एवम सुमित जोशी सहायक कंसल्टेंट द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं/ विद्यालय कर्मियों उपस्थित थे, कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र अंतर्गत विद्यमान तथा संभावित प्राकृतिक आपदाओं के विषय मै जानकारी दी गई एवम आपदा के प्रकार आपदा के दौरान और पश्चात की कारवाही के बारे मैं बताया गया। आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां भी दी गई। जैसे- उपकरणों की जानकारी आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार आग से बचने के तरीके और बाढ़ से बचाव के तरीके, आदि संबंधित जानकारी के साथ जनपद आपातकालीन, राज्य आपातकाल आपातकालीन के टोल फ्री नंबर की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी मास्टर ट्रेनर एवं सहायक कंसल्टेंट द्वारा दी गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विद्या प्रसाद, ज्योति द्विवेदी, प्रकाश चन्द्र देवराड़ी, अर्जुन गिरी, जीवन सिंह, मनोज पंत, दीपा अधिकारी और भोजन माता उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119