बनभूलपुरा हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक समेत 9 नामजद उपद्रियों के खिलाफ कुर्की का आदेश

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 नामजद उपद्रवी के खिलाफ कुर्की का आदेश हुआ है। डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र रावत ने बताया की फरार मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश में अलग-अलग टीमें लगी है और पुलिस की कई टीम में विभिन्न राज्यों में अब्दुल मलिक सहित फरार अन्य दंगाइयों को गिरफ्तार करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। वहीं इन फरार उपद्रवी के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 नामजद उपद्रवियों के लिए कुर्की के आदेश जारी कराए हैं।

बनभूल दंगे में अब महिलाएं भी होंगी चिन्हित

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बेरीनाग के कांडे किरौली में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

बनभूलपुरा में बीते 8 फरवरी को हुए दंगे के बाद कर्फ्यू को 7 दिन हो गए हैं इस बीच पुलिस अब दंगे में शामिल महिलाओं को चिन्हित करने में जुट गई है। एसएसपी प्रहलाद मीणा का कहना है की 8 फरवरी के दिन नगर निगम और पुलिस की टीम पर हमला करने वाली महिलाओं को सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है, क्योंकि घटना के दिन शुरुआत में सबसे पहले बड़ी संख्या में महिलाओं ने ही विरोध शुरू कर पत्थरबाजी की थी, जिन्होंने पुलिस व प्रशासन की टीम पर बड़ी संख्या में पत्थर बाजी कर उन्हें घायल किया। गौरतलब है कि पुलिस अब तक 36 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनसे बड़ी मात्रा में असलहे और गोलियां भी बरामद हुई हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119