26 फरवरी को हल्द्वानी में एनएमओपीएस की होने वाली महारैली में प्रतिभाग करने पर चर्चा

खबर शेयर करें

रानीखेत। एनएमओपीएस की बैठक ताड़ीखेत ब्लॉक संयोजक मनोज पाठक की अध्यक्षता में राजीव गांधी पार्क रानीखेत में की गई। जिसमें उ. रा. प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश फुलोरिया, गणेश पालीवाल, प्रकाश तिवारी, प्रताप नेगी, केके सती, रेखा बिष्ट, दीक्षा जोशी, विनोद बिष्ट, उषा पंत, पूजा साह, बबीता लोहनी, दामोदर पांडेय, कौस्तुबानन्द, दीपक शर्मा, महेंद्र सिंह, ललित मोहन, तारी राम, टीका आर्या, बलबीर प्रसाद, टीका चंद्र, चंद्र कुमार पपनै, पुष्कर सती, धर्मेंद्र कुमार, मनोज जोशी आदि थे। जिसमें 26 फरवरी को हल्द्वानी में एनएमओपीएस की होने वाली महारैली में प्रतिभाग करने पर चर्चा की। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने व पुरानी पेंशन योजना के लिये जनजागरण अभियान चलाने पर जोर दिया।

इधर अल्मोड़ा मे 26 फरवरी के कार्यक्रम हेतु 19/2/23 को शाम 5 बजे से सभी ब्लाकों की गूगल मीट आयोजित कि गयी जिसमें ब्लॉक वार समीक्षा की गयी। समीक्षा मे पाया गया कि लगभग1500 पूरे जनपद सज शिक्षक/कर्मचारी हल्द्वानी रैली मे प्रतिभाग करेंगे।जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी द्वारा बताया गया की सभी ब्लाकों को प्रचार सामग्री भेज दी गयी है,जिससे पोस्टर, बैनर है।तखतियां सभी शिक्षक /कर्मचारी अपने घरों मे अपने हाथ से लिखे हुए हल्द्वानी रैली मे लायेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्नी की मौत से पति को लगा सदमा, पत्नी की मौत के कुछ दिनों बाद पति ने भी प्राण त्यागे

बैठक मे प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र पाठक,संरक्षक डा.मनोज जोशी, जिला मन्त्री एनएमओपीएस अल्मोड़ा भुपाल चिलवाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मन्त्री जगदीश भण्डारी, महिला उपाध्यक्षा मिनाक्षी जोशी, मन्जू शर्मा, मनोज पाठक, कैलाश जोशी, राजू माहरा, कुलदीप बिष्ट ,वीरेंद्र मेहरा, तारा बिष्ट, राकेश मेहरा, मोहन बिष्ट, नन्दा बल्लभ मैनाली, राजेंद्र घुघत्याल, मान सिंह रावत सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मन्त्रियों ने प्रतिभाग किया। गुरुवार को पूरे जिले अल्मोड़ा की समीक्षा बैठक फिर से बुलाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119