योग ट्रेनर ज्योति हत्याकांड : खुलासे से असंतुष्ट परिजनों ने की एसआईटी जांच की मांग

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। योग ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या के मामले में पुलिस की ओर से किए गए खुलासे से परिजन असंतुष्ट हैं। गुरुवार को परिजनों ने प्रेसवार्ता कर कहा कि पुलिस ने ज्योति के चरित्र पर सवाल उठाकर जनता का आक्रोश शांत करने की कोशिश की है। सिर्फ एक व्यक्ति को आरोपी बनाया है, जबकि अन्य संदिग्धों पर कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने मांग की है कि मामले की एसआईटी जांच होनी चाहिए ताकि सभी पहलुओं पर जांच हो सके और दोषियों को कड़ी सजा मिल सके। पुलिस ने बीते बुधवार को ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी अभय यदुवंशी को गिरफ्तार किया है। खुलासे ने नाराज परिजनों ने गुरुवार को पहाड़ी आर्मी के नैनीताल रोड स्थिति कार्यालय में प्रेसवार्ता की। ज्योति की मां दीपा मेर ने कहा कि पूरे प्रकरण में शामिल अन्य लोगों पर कार्रवाई से पुलिस बच रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आरटीओ की कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

घटना के लिए उनकी बेटी के चरित्र को जिम्मेदार बना दिया गया है। पहाड़ी आर्मी के हरीश रावत ने कहा कि जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए। इस हत्याकांड में कई रसूखदारों के शामिल होने की आशंका है। चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रेसवार्ता में हेमंत मेर, नवीन सिंह बिष्ट, आनद सिंह मेर, बलवंत सिंह बिष्ट, कविता जीना, पहाड़ी आर्मी के नगर अध्यक्ष भुवन पांडे मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119