जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र एवं आपातकालीन सेवाओं का स्थलीय अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था, चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति तथा जीवन रक्षक उपकरणों की कार्यशील स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान दवा वितरण प्रणाली, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन एवं रोगी आहार वितरण की स्थिति का भी जायजा लिया गया। कुछ कमियां पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पतालों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के समय पीएमएस जिला अस्पताल डॉ. हरीश चंद्र गड़कोटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा बैठक, रेफरल मॉनिटरिंग कमेटी के गठन के निर्देश
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद की चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का सही और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यूसेज चार्ज, 108 एम्बुलेंस सेवा समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मरीजों को बार-बार रेफर किए जाने की शिकायतों पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर रेफरल मॉनिटरिंग कमेटी गठित की जाए, जिसकी अध्यक्षता वे स्वयं करेंगे। यह समिति जनपद के अस्पतालों से रेफर किए गए मरीजों के मामलों की मासिक समीक्षा करेगी और रेफर के कारणों की जांच करेगी।
उन्होंने सभी 108 एम्बुलेंस को चाक-चौबंद रखने, उनकी समय-समय पर फिटनेस और तकनीकी जांच कराने के निर्देश दिए। साथ ही एम्बुलेंस चालकों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल और बेस अस्पताल में एक-एक हेल्प डेस्क स्थापित करने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र पंत, पीएमएस डॉ. हरीश गड़कोटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

शिक्षक सहित कई रिटायर्ड कर्मचारियों की जमापूंजी पर साइबर ठगों का डाका -आठ माह में 10.41 करोड़ रुपये गायब