सल्ला-भाटकोट क्षेत्र से जिला पंचायत प्रत्याशी रेनू ने दिया क्षेत्रवासियों को संदेश -क्या है परिचय, क्या रहेगी प्राथमिकताएं “आप भी पढ़ें

खबर शेयर करें

समस्त क्षेत्रवासीयों को सादर नमस्कार।

सल्लाभाटकोट क्षेत्र से मैं रेनू रावत आपकी अपनी बेटी इस बार जिलापंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी हूं। इस क्षेत्र की आवाज बनने तथा इसे विकास की राह में ले जाने के लिए यह मेरी पहली दावेदारी है। आज हमारे क्षेत्र में छोटी-बड़ी अनेक समस्याएं है। जिनसें मैं भली-भांति परिचित हूं। क्योंकि में समाज और गांव के बीच में पली बड़ी हूं। गांव घरों का जीवन हमेशा से संघर्षमय रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  वर्षात के समय कराए जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर 15 जुलाई को होगी सुनवाई

साथियों आज क्षेत्र में हर युवा शिक्षित है। शिक्षा का अभाव नहीं है। बस जरूरत है तो उसे सही दशा और दिशा पर ले जाने की। विद्यालयों को उचित संसाधनों और शिक्षकों की आवश्यकता है। समााज के व्यक्ति विशेष को पूर्ण रुप से सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। क्षेत्र में अच्छा अस्पताल हो और जो अस्पताल है उसमें दवाईयां और डाक्टर हो। क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान हो। हमारा क्षेत्र प्रगति की राह पर चले। इन सभी बातों को विशेष ध्यान में रखते हुए मैं रेनू रावत इस चुनावी मैदान में हूं। मैं इतनी शिक्षित और संस्कारित जरुर हूं की समस्त क्षेत्रवासियों की आवाज बनकर सिस्टम के सामने बोलूं तथा सभी के हक के लिये आवाज उठाऊं। साथियों जनसंपर्क के दौरान युवाओं का जो साथ मिल रहा है, माताओं- बहनों का स्नेह मिल रहा है तथा वरिष्ठजनों तथा बुजुर्गों का सहयोग मिल रहा है। यह हमें निरंतर जीत की ओर ले जा रहा है। सभी लोगों की आंखो में जो नमी और विश्वास देखा है मैं इस विश्वास के लिए हर कदम में आप सभी का साथ दूंगी।
धन्यवाद।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर डीएम ने जागेश्वर में की बैठक

सल्लाभाटकोट क्षेत्र से जिलापंचायत सदस्य पद हेतु आप सभी की अपनी बेटी रेनू रावत।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119