38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारियों पर डीएम वंदना ली बैठक -प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी नामित  

खबर शेयर करें

-कार्यक्रम का सजीव प्रसारण शहर के विभिन्न स्थानों सहित हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में से होगा  

-स्टेडियम से बाहर विभिन्न स्थानों में लगभग 2200 वाहनों की होगी पार्किंग की व्यवस्था

-स्टेडियम में बिना आमंत्रण पास होगा प्रवेश वर्जित

-मीडिया को भी होगा आमंत्रण पास जारी  

हल्द्वानी। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में रविवार को स्टेडियम ऑडिटोरियम में हुई। बैठक में खेलों के समापन आयोजन के लिए तैनात नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दी गई। डीएम वंदना सिंह ने कहा कि खेलों का समापन भव्य एवं ऐतिहासिक हो और इसमें कोई कमी न रहे, इसलिए सभी अधिकारी समय से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। समापन समारोह में किसी भी प्रकार की कमी होने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। डीएम ने बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, जलपान, स्टेज व्यवस्था, पास व्यवस्था, परिवहन, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों की तैनाती करते हुए उन्हें व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।  

समापन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्थानों सहित हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में किया जायेगा। इसके लिए अनेक स्थानों में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। उक्त कार्य हेतु सचिव जिला विकास प्राधिकरण को नोडल अधिकारी बनाया गया है, ताकि आम जनता सजीव प्रसारण देख सके। विभिन्न व्यवस्थाओं के  लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की है। स्टेडियम तक उचित परिवहन व्यवस्था के लिए एमबी इंटर कालेज सहित विभिन्न पार्किंग स्थलों से शटल सेवा चलेगी। इस संबंध में परिवहन विभाग को जिम्मेदारी दी गई। युवाओं, स्कूली बच्चों, विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले महानुभावों, वीर नारियों, महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज छात्रों, होटल एसोसिएशन, व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों, सामाजिक क्षेत्रों से जुडे लोगों को प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जायेगी। स्टेडियम से बाहर विभिन्न स्थानों में लगभग 2200 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त स्टेडियम के अंदर स्टेज निर्माण, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था सहित सम्पूर्ण व्यवस्था इवेंट मैनेजमेंट की रहेगी। उन्होंने मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी की तैनाती की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देर सायं यूटिलिटी खाई में गिरी - एक की मौत, पांच घायल

डीएम ने बताया कि 14 फरवरी को स्टेडियम में जिन लोगों के पास आमंत्रण पास होगा, उन्हीं को प्रवेश दिया जायेगा। मीडिया को भी आमंत्रण पास जारी होगा। मीडिया के लिए पार्किंग व्यवस्था जहां पर पूर्व में आईएसबीटी प्रस्तावित था, उस स्थान पर होगी। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पास जारी होंगे। मुख्य विकास अधिकारी को सम्पूर्ण क्राउड मैनेजमेंट हेतु नोडल अधिकारी नामित किया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड बजट एक नजर...बजट 2025-26 का आकार लगभग ₹1,01,175.33 करोड़

इसके साथ ही स्टेडियम के अंदर भीड़ नियंत्रण एवं अन्य प्रबंधन के लिए नोडल अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान को बनाया गया है। आमंत्रण पत्र एवं आवास व्यवस्था उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, स्टेडियम के अंतर्गत वीवीआईपी एवं वीआईपी दीर्घा समस्त व्यवस्था उपजिलाधिकारी राहुल शाह, स्टेडियम में अतिथियों एवं दर्शक दीर्घा समस्त प्रबंधन संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, मीडिया प्रबंधन प्रभारी मीडिया सेंटर गिरिजा जोशी, स्टेडियम में स्वच्छता प्रबंधन ईओ नैनीताल दीपक गोस्वामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार सामग्री नगर आयुक्त ऋचा सिंह, यातायात, पार्किंग व्यवस्था एवं शटल सेवा सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, आर्मी हेलीपैड व्यवस्था उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी, नगर के विभिन्न स्थानों पर एलईडी व्यवस्था सचिव प्राधिकरण वीएन शुक्ल को नोडल अधिकारी बनाते हुए जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में अवगत कराया कि आर्मी हैलीपैड से नरिमन चौराहा होते हुए गौलापार स्टेडियम तक मुख्य अतिथि का स्थानीय लोक संस्कृति, लोक कला के प्रदर्शन के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन से मुख्य अतिथि का स्वागत किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह के साथ ही समस्त नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119