डीएम वन्दना ने आरोग्य फूड संस्थान के स्वरोजगार मॉडल की सराहना की-
रानीखेत। जिलाधिकारी अल्मोड़ा सुश्री वन्दना सिंह जी द्वारा आरोग्य उत्तराखण्ड फूड संस्थान चिलियानौला रानीखेत की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधम उन्नयन योजना अन्तर्गत (PMFME) एग्रो प्रोसेसिंग इकाई का भ्रमण किया गया मनोज भटट् द्वारा किये जा रहे स्वरोजगार माड्ल को देखा गया स्वरोजगार के माड्ल की सराहना की गयी
मनोज भटट् द्वारा बताया गया कि हमारे साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित आरोग्य उत्तराखण्ड फूड स्वंय सहायता समूह की 6 महिलाऐं प्रोसेसिंग का कार्य करती है
हमारे द्वारा उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन एवं विपणन सहकारिता समिति के माध्यम से आस पास के गावों एवं जनपद अल्मोड़ा, गैरसैण, पिथौरागढ, बागेश्वर के 250 किसानों को जोडा है
जिनसे विभिन्न उत्पादन खरीदे जाते है
और प्रोसेसिंग करके देश के विभिन्न शहरों में हिमालयन राशन बाक्स के नाम से विक्रय किये जा रहे है।
हमारे उत्पादन विभिन्न सरकारी किसान आउटलेट जिसमें KRC Woollens रानीखेत, उत्तरा स्टेट एंपोरियम रानीपोखरी देहरादून, रूरल किसान आउटलेट कनाटप्लेस जनकपुरी दिल्ली में भी उपलब्ध है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा आरोग्य उत्तराखण्ड फूड संस्थान द्वारा अन्य किसानों को साथ लेकर किये जा रहे कार्यो की सराहना की गयी
जिलाधिकारी महोदय द्वारा हमारे संस्थान की आरोग्य बुराश हर्बल टी का भी स्वाद लिया साथ ही सभी अधिकारियों द्वारा भी बुराश टी का स्वाद लिया गया।
जिसके बाद सभी ने बुराश टी की सराहना की गयी। जिलाधिकारी द्वारा हमारे विभिन्न उत्पाद बद्वी गाय घी, पहाडी शहद,कोल्ड प्रेस खुमानी तेल, बुराश टी, कैमोमाईल टी, मैंथा टी, पहाडी मसाला चाय, मोमबत्ती, विभिन्न हर्बल हब्स, विभिन्न जडी बूटी सहित सभी उत्पाद व प्रोसेसिंग इकाई को देखा गया।
भ्रमण टीम में सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत श्री जयकिशन, तहसीलदार रानीखेत, नायब तहसीलदार रानीखेत, खण्ड विकास अधिकारी रानीखेत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्थान से जुडी समृद्धि भटट्, नेहा भटट्, सोनू आर्या, अन्जू कुर्वाबी, प्रमोद कुमार, सुन्दर कुर्वाबी, बच्चे सिंह कुवार्वी उपस्थित रहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com