पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
काशीपुर। विवाहिता ने ससुरालयों पर दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर मारपीट कर उसे घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के धीमरखेड़ा निवासी शाइन पुत्री मोहम्मद अयूब ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह 29 नवंबर 2017 को को यूपी के ठाकुरद्वारा में ईदगाह रोड निवासी मुकीम पुत्र अब्दुल खालिक के साथ हुआ था। विवाह के दौरान उसके मायके वालों ने उपहार स्वरूप सामान भी दिया था। आरोप है कि ससुराली दहेज में दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। 15 मार्च 2024 की सुबह पति और ससुरालियों ने 2 लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com