जिला पंचायत सदस्य डॉ. मोहन बिष्ट भाजपा में शामिल- भाजपा से टिकट मिलने की अटकलें तेज-

खबर शेयर करें

लालकुआं। जिला पंचायत सदस्य एवं लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय दावेदारी कर रहे डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के बीच भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।


विदित रहे कि निर्दलीय जिला पंचायत का चुनाव लड़ कर भारी बहुमत से जीतने वाले डॉ मोहन बिष्ट को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। चुनाव जीतने के तुरंत बाद डॉ मोहन बिष्ट ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से विधायक की दावेदारी करते हुए तैयारी शुरू कर दी थी, इस बीच गत दिनों हल्द्वानी में चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा जब लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से दावेदारों के नाम पूछे गए तो सूत्रों से पता चला है कि अधिकांश कार्यकर्ताओं ने डॉ मोहन बिष्ट का नाम सुझाया था। जिसके बाद भाजपा हाईकमान सक्रिय हुआ और अंततः आज डॉ मोहन बिष्ट की भाजपा में घर वापसी हो गई। उनके भाजपा में वापसी के बाद उनके लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट को लेकर भी चर्चा होने लगी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता

इस बार डॉ मोहन बिष्ट की झोली में भाजपा लालकुआं विधानसभा का टिकट डाल सकती है। शुक्रवार की देर शाम आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष समेत भाजपा हाईकमान ने डॉ मोहन बिष्ट को आश्वासन दिया कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से उन्हें टिकट देने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119