डॉ. पंकज सिंह बने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्रभारी प्राचार्य

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के सेवानिवृत्त होने के बाद हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ. पंकज सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बनाए गए हैं। सोमवार को निवर्तमान प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने उनको कार्यभार सौंप दिया। बता दे कि डॉ. अरुण जोशी का 30 अगस्त को अंतिम कार्यदिवस था। उन्होंने कार्यभार सौंपने की सारी औपचारिकताएं निभा दी थी लेकिन शासन से नए प्राचार्य का नाम तय नहीं हो पाने के चलते वह कार्यभार नहीं सौंप पा रहे थे।
शासन की ओर से कॉलेज में सबसे सीनियर फैकल्टी हड्डी रोग के एचओडी डॉ. पंकज सिंह को चार्ज सौंपने के आदेश के तहत उन्होंने औपचारिक तौर पर प्राचार्य कार्यालय में उन्हें कार्यभार सौंप दिया। इधर कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी प्राचार्य डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि मरीजों को बेहतर और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। आपातकालीन विभाग को और सशक्त बनाने तथा रोगियों को त्वरित उपचार दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com