डा. प्रताप बिष्ट महाविद्यालय में छात्रों ने समस्याओं को लेकर की तालाबंदी

खबर शेयर करें

-तहसीलदार निशा रानी ने मौके में जाकर खुलवाया ताला, दिये आवश्यक निर्देश

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोडा)। नगर पंचायत भिकियासैण में स्थित डा0 प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैण में कई समय से हो रही छात्र हितों की अनदेखी पर कालेज के गेट पर ताला ठोक कर छात्रों ने कुछ शिक्षकों को बन्धक बनाकर काँलेज प्रशासन पर जम कर बरसे व शासन प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये। सूचना पाकर तहसीलदार निशा रानी अपने राजस्व टीम व पुलिस चौकी के एएसआई विजय रावत पुलिस टीम के साथ महाविद्यालय पहुँचे, जहां कालेज प्रभारी बन्दना तिवारी से वार्ता कर बमुश्किल मामला सुलझा कर ताला खुलवाया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खुद को रेखा आर्या बताकर लोगों को धमका रही थी महिला, मुकदमा दर्ज


विगत दिवस शुक्रवार को महाविद्यालय के छात्रों ने एक सिकायती पत्र तहसीलदार भिकियासैण को सौपा था कि कालेज में छात्र हितों की अनदेखी की जा रही है। इसी क्रम में आज शनिवार को कालेज मे शांकेतिक तालाबन्दी कर दी। छात्रों ने मुख्य रुप से आरोप लगाया कि -4 व 5 दिसम्बर से कालेज के विद्यार्थियों को बागेश्वर में खेलकूद में भाग लेना है, लेकिन अभी तक बागेश्वर जाने के लिए कोई तैयारी कालेज ने अपनी तरफ से नहीं की थी, जिससे खेलकूद में जाने वाले खिलाडी़ काफी नाराज थे। वही छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि कालेज में सफाई व्यवस्था चौपट होने, दो साल से छात्रों के परिचय पत्र नहीं बनाने, कालेज में व्यवस्था कमेटी से काम नहीं करवाने, विद्यालय में नियत समय से शिक्षकों के नहीं पहुँचने, विद्यालय में क्रीडा़ व्यवस्था आदि नहीं होने के कईआरोप लगायै गये। इसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तहसीलदार निशा रानी ने कालेज का निरीक्षण कर सभी शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए, तथा इच्छुक छात्र -छात्राओं को खेल कूद में बागेश्वर जाने के लिए व्यवस्था करने को कहा।उन्होनै कहा छात्र हित में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,किसी भी समस्या हेतु मुझे छात्र – छात्राऐं फौन कर सकते है, सभी छात्र – छात्राऐं कल की भविष्य हैं।इसके अलावा तहसील दार ने क्रीडा़ विभाग में रखे सामान का भी निरीक्षण किया।इस मौके पर डा0 बन्दना तिवारी, डा0 विनोद कुमार,कानून गो मानिला जितेन्द्र थपलियाल, राजस्व उपनिरीक्षक संजय सिंह,एएसआई विजय रावत, छात्र त्रिभुवन नेगी, भावेश बिष्ट, राजेश कुमार, दीपा दुर्गापाल, प्रीतम कुमार,सीमा मेहरा, सूरज कडा़कोटी, प्रियांशु रौतेला,उमेश राशत, मनीष रावत, कुबेर बिष्ट, चन्दन मठपाल, नीरज बिष्ट, नीरज भंडारी, भावना बिष्ट, पुष्पा, विकाश सूरज आदि के साथ ही होम गार्ड श्याम सिंह व पीआरडी देबकी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119