आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। आजादी का अमृत महोत्सव,नमामि गंगे भारत सरकार द्वारा आयोजित,नदी उत्सव 2021 के अंतर्गत,आओ नदी को जाने,अविरल स्वच्छ रामगंगा विषय पर चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, सरस्वती विद्या मंदिर चौखुटिया मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक गिरधर बिष्ट के साथ ही आदर्श राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मासी,बोनाफाइड पब्लिक हाई स्कूल चौखुटिया,नव प्रभात पब्लिक स्कूल बाल विकास विद्या मंदिर( दिशा),विजडम कॉन्वेंट स्कूल,एस एस एच पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, जीआईसी मासी एवं कुशरानी तल्ली सरस्वती शिशु मंदिर चौखुटिया एवं माईथान चमोली,आदि के बच्चों के द्वारा प्रतिभाग कर इसमें सहयोग किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अग्निवीर भर्ती 28 नवंबर से होगी शुरू

मुख्य अतिथि नमामि गंगे अमरनाथ संरक्षक नोंला फाउंडेशन श्रीमती वंदना प्रसाद अध्यक्षता बलवंत नेगी विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नवीन जोशी दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष चौखुटिया पवन तिवारी ,नंद किशोर, सुरेंद्र मनराल, डॉ कुलदीप बिष्ट ,सुरेश जोशी प्रधानाचार्य संचालन दीपक शर्मा द्वारा किया गया 10 विद्यालयों से 72 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम गीतांजलि बिष्ट द्वितीय-विशाखा जोशी तृतीय योगिता मनराल,चतुर्थ निधि तिवारी, पंचम विद्या अधिकारी रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम महिमा टम्टा द्वितीय भूमिका,तृतीय प्रियंका गोस्वामी,चतुर्थ कनिका जोशी पंचम आदित्य आर्या रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा अपने संबोधन में नमामि गंगे स्वच्छता एवं प्लास्टिक पदार्थों से निर्मित की रोकथाम एवं पर्यावरण को किस प्रकार से बचाया जाए, उस पर विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारियां बताई ।बलवंत नेगी प्रवक्ता द्वारा पर्यावरण की रक्षा किस प्रकार की जाती है, उस में विस्तार से 30 वर्षों को शिक्षण काल के अनुभव सहित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।एसओ दिनेश नाथ महंत द्वारा बालिकाओं के लिए अपनी सुरक्षा हेतु गौरव शक्ति एप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का समापन नवीन जोशी द्वारा किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119