कार के खाई में गिरने से चालक की मौत-
कफलीखान। काफलीखान भनोली मोटर मार्ग में पलौली गांव के पास कार के गहरी खाई में गिरने से चालक पंकज सिंह की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए ।मामला शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास का है ।भनोली तहसील के तडक़ोट गुनादित्य गांव निवासी पंकज सिंह पुत्र हरीश सिंह कार संख्या यूके 01 सीए 7601 में गुनादित्य से काफलीखान के लिये चला। उसके साथ कार में तडक़ोट गांव निवासी किरन पुत्री गोपाल सिंह गैड़ा और पुत्र नंदन उर्फ नंदू 9साल भी बैठा था।
कार पलौली गांव के पास तीव्र मोड़ से 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी ।कार के गिरने समय भनोली के पूर्व प्रधान गणेश सिंह भी वहां से गुजर रहे थे। जिन्होंने इसकी सूचना थाना दनिया व 108 को दी ।108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी ले गए । जहां पर चालक को मृत घोषित किया गया ।तथा दो अन्य घायलो का उपचार चल रहा है। हादसे का मुख्य कारण रोड पर मलबा आने व रोड की दीवार गिरने से रोड काफी सक्रिय जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर एस ओ गोविंद सिंह मेहता व पटवारी नवीन सनवाल राजस्व कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी पहुंचाया गया जहां पर ड्राइवर पंकज सिंह को मृत घोषित किया गया। इस स्थान पर पहले भी अनेक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com