शराबी चालक ने पुलिस के वाहन सहित तीन वाहनों को रौंदा

खबर शेयर करें

रामनगर में स्थित नेशनल हाईवे 309 रानीखेत रोड पर लखनपुर चुंगी के समीप स्थित  देर रात एक पेट्रोल पंप के पास सड़क पर शराबी डंपर चालक ने जमकर उत्पात मचाया इतना ही नहीं इस शराबी चालक ने सड़क किनारे खड़ी एक जिप्सी वाहन के साथ ही एक स्कूटी को भी रौंद दिया मौके पर मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई बताया जाता है कि शराबी डंपर चालक ने डंपर वाहन को कई बार आगे पीछे करते हुए जमकर उत्पाद मचाया।

शराबी चालक कि इस हरकत पर मौके पर मौजूद लोग जहां एक ओर डर गए तो वहीं उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के जवान सरकारी वाहन 112 से मौके पर पहुंचे तो पुलिस कर्मी भी चालक की हरकत को देखकर चौंक गए पुलिसकर्मी इस चालक को डंपर से उतरने की बात कह रहे थे तभी इस शराबी चालक ने पुलिस के 112 वहां पर भी टक्कर मारते हुए उसे छतिग्रस्त कर दिया इसके बाद एक बार फिर जहां एक और मौके पर भगदड़ मच गई ,तो वही पुलिस कर्मियों ने भी  मुश्किल से अपनी जान बचाई। मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि उक्त डंपर वाहन में सीमेंट और सरिया भरा हुआ था और यह वाहन ओवरलोड था।उन्होंने बताया आरोपी चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया गया है और तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119