डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौत, कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
किच्छा/ उधमसिंह नगर । आजाद नगर बंगाली कॉलोनी निवासी एक बाइक सवार को मिट्टी से भरे डंपर संख्या यूपी 25 एटी-8313 ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई । किच्छा श्मशान घाट के समीप आजाद नगर जाने वाली रोड पर बाइक सवार बंगाली कॉलोनी निवासी सुरेश ग्वाला पुत्र दुलाल ग्वाला डंपर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही डंपर चालक डंपर को भगाने लगा, वही बंगाली कालोनी के लोगों ने उसको मौके पर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं उसके साथ डंपर में सवार क्लीनर की भी जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंचे डंपर मालिक को भी कॉलोनी वासियों ने जमकर पीट दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल डंपर चालक परिचालक व मालिक को छुड़ाकर सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। वहीं अब कॉलोनी वासियों ने धरना शुरू कर दिया है। चालक परिचालक व मालिक पर मुकदमा दर्ज करने व मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग मांग करने लगे हैं। उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि रोज सड़क पर अवैध खनन से भरे डंपर चलाए जा रहे हैं, इससे पहले भी कई सड़क पर दुर्घटनाएं हो चुकी है, वही मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने बंगाली कॉलोनी के निवासियों की मांगों को मानते हुए उचित मुआवजा वा कड़ी कार्यवाही करने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ और धरना समाप्त किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

काठगोदाम–लालकुआं हाईवे पर दुर्घटनाओं का मामला हाईकोर्ट में, गलत कटों पर मांगा जवाब
राजकीय पॉलिटेक्निक दन्या में BIS की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित
खाई में गिरी कार, दो युवकों की दर्दनाक मौत -परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप