नौकरी दिलाने के बहाने युवती के साथ दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। सिडकुल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर टेम्पो चालक ने युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर घर में बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में युवक और उसके परिवार वाले युवती पर शादी करने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने जान से मारने की भी धमकी दी। पीडि़ता ने किसी तरह वहां से बचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। पुलिस ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अब आरोपी टेम्पो चालक और उसके परिवारजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

न्यायालय में दिये प्रार्थना पत्र में भूतबंगला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने कहा है कि उसकी पुत्री सिडकुल की एक कम्पनी में काम करने जाती थी। 28 सितम्बर 2022 को बाजार जाने की बात कहकर घर से गयी और वापस नहीं लौटी। इस पर रम्पुरा चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गई। छह अक्टूबर की सुबह युवती बदहवास हालत में घर पहुंची और आपबीती बताई। युवती ने परिजनों को बताया कि जिस कम्पनी में वह काम करने जाती है, उस कम्पनी के ठेकेदार ने उसे 28 सितम्बर को काम से निकाल दिया। जब वह घर आने के लिये पारले चौक सिडकुल पर टेम्पो का इंतजार कर रही थी तो एक टेम्पो वाले ने सहानुभूति दिखाते हुए उसे दूसरी फैक्ट्री में काम पर लगवाने की बात कही। उसने युवती से आधार कार्ड मांगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो चाचाओं ने एक भतीजे की खुकरी मारकर की हत्या, दूसरा गंभीर


युवती के मुताबिक, आधार कार्ड लेकर वह दोबारा टेम्पो वाले के साथ चली गयी। रास्ते में टेम्पो वाले ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया और अपने घर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। टेम्पो वाले का नाम अमन बताया गया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अमन, उसके भाई अजय, अमन की मां व बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119