लालकुआं सुभाषनगर नगर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

खबर शेयर करें

एक दर्दनाक सड़क हादसे में ई-रिक्शा से फेरी लगाने निकले युवक की जान चली गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार जवाहरनगर नगला पंतनगर निवासी 20 वर्षीय सुकुम सिंह पुत्र शंकर सिंह ई-रिक्शा से फेरी लगाकर अपना जीवन यापन करता था।

शनिवार को वह रोजाना की तरह ई-रिक्शा से लालकुआं की ओर जा रहा था, तभी सुभाषनगर नगर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में सुकुम गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा कि मृतक सुकुम अपने चाचा के साथ अक्सर फेरी लगाया करता था और इसी काम से वह रोजाना निकलता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान हो सके और हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119