बल्ढोंटी गधेरे के पुनर्जनन को होंगे प्रयास-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा। नगर के पोखरखाली में स्थित बल्ढोंटी गधेरे के पुनर्जनन के लिए ग्रीन हिल्स संस्था सचिव डा वसुधा पत एव पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को एसएसबी के डीआईजी अनुज थपलियाल से मिला। शिष्टमंडल के सदस्यों ने इस मौके पर ग्रीन हिल्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी उन्हें दी। सदस्यों ने डीआईजी थपलियाल को बल्ढ़ोंटी गधेरे के पुनर्जनन के लिए ग्रीन हिल्स द्वारा लिए गए संकल्प के बारे में जानकारी दी और इस गधेरे के पूर्व और वर्तमान स्थिति की जानकारी भी दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आठ घंटे तक नशे में रखने वाले 49 इंजेक्शन संग एक गिरफ्तार

शिष्टमंडल ने इस गधेरे के संरक्षण के लिए एसएसबी से सहयोग मांगा और अधिकारियों को बताया कि इस गधेरे की साफ सफाई के लिए कई जगहों पर बड़ी मशीनों की जरूरत है। जिस पर डीआईजी थपलियाल ने शिष्टमंडल के सदस्यों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया और शीघ्र ही संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए रणनीति बनाने की बात कही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119