निरीक्षण में आठ कर्मचारी नदारद, एक दिन का वेतन रोका

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आठ कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जबकि तीन कर्मचारी भ्रमण पर बताए गए। सीडीओ ने गैरहाजिर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण में अर्थ एवं संख्या विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संजय सिंह, कनिष्ठ सहायक भावना राणा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजीव कुमार जायसवाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रमोद कुमार, कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग के वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार कमल, अनुसेवक नंदा बल्लभ पांडे, महिला कल्याण विभाग के प्रशासनिक अधिकारी रजनीश पंत तथा महिला सशक्तिकरण विभाग के वाहन चालक जयनारायण अनुपस्थित पाए गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भरोसे का फायदा उठाकर अकाउंटेंट ने शराब कारोबारी के खाते से उड़ाए लाखों

वहीं अर्थ एवं संख्या विभाग की अपर सांख्यिकीय अधिकारी प्रीति चोपड़ा, अन्वेषक सह संगणक पूजा नयाल तथा कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग के सहायक कृषि अधिकारी (वर्ग-1) कमल राणा भ्रमण पर थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पिथौरागढ़ में गुलदार की चहलकदमी, दहशत में लोग, सीसीटीवी में कैद

सीडीओ ने स्पष्ट किया कि भविष्य में कर्मचारियों की अनुपस्थिति के लिए संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को जिम्मेदार माना जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119