आठ साल बाद कुंज किमौला सेराघाट मोटर मार्ग निर्माण में ग्रामीणों को मिला मुआवजा-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा। भैसियाछाना ब्लाक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे कुंज किमौला सेराघाट मोटर मार्ग निर्माण के तहत कटी जमीन का मुआवजा क्षेत्रवासियों को वितरित किया गया।
सेराघाट पट्टी निवासी गोकुल बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2013 में मोटर मार्ग का काम प्रारंभ हुआ कई बार विभागों के चक्कर काटे गये किंतु अमीन नहीं होने का बहाना बनाकर मुआवजा टाला गया। उन्होंने बताया कि मुआवजे की धनराशि भी साढ़े 19 हजार रुपये नाली दी जा रही है जो कि अंत्यंत कम है जिसे लेने हेतु लाभार्थियों को सेराघाट से जिला मुख्यालय तक आना पड़ रहा है। जो कि व्यवहारिक नहीं है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गौधाम हल्दूचौड़ में भजन कीर्तनों का दौर जारी -रात 12:00 बजे होगा श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव


विनय किरौला ने बताया कि क्षेत्रवासियों के लगातार किये अदद प्रयासों से आज मुआवजा राशि वितरित की जा रही है।लगातार मंच के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों के साथ शासन प्रशासन पर दबाब डाला गया जिसका सुखद परिणाम रहा कि आज मुआवजा वितरण हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुआवजा वितरण में जो भी व्यवहारिक समस्याएं आ रही हैं इसके बाबत वो जिलाधिकारी से मिलकर उनके संज्ञान में मामले को डाला जायेगा जिससे क्षेत्र में ही कैंप लगाकर मुआवजा वितरित किया जा सके तथा क्षेत्रवासियों को जिला मुख्यालय तक आने में आर्थिक व शारिरिक परेशानी से बच सके।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता

समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा विनय किरौला एवं स्वर्गीय गिरीश शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया गया। आभार व्यक्त करने वालों में
गोकुल गोकुल सिंह बिष्ट,कुंदन सिंह, लक्ष्मण सिंह बोहरा, भगवान सिंह, दीवान सिंह,शेर सिंह,पान सिंह, प्रधान योगेश कुमार,कमल सिंह, राजेन्द्र सिंह,रहे। मुआवजा प्राप्त करने वालों में डिकर सिंह,मदन सिंह,जैत सिंह,प्रताप सिंह,दीवान सिंह,शम्भू सिंह,पूरन सिंह,देवकी देवी,मोहनी देवी,नैन सिंह,करम सिंह,आनन्द सिंह,बहादुर सिंह,आन सिंह,हयात सिंह,त्रिलोक सिंह मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119