पानी में डूबी महक का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं -शुक्रवार को बच्चों के साथ बेर तोड़ने गई नाहल नदी में डूबी

गदरपुर। बच्चों के साथ बेर तोडऩे के दौरान पानी में डूबी आठ वर्षीय बालिका का तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका। स्थानीय लोगों ने पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों के साथ नदी में सघन खोजबीन हेतु अभियान चलाया, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई डूबी हुई बालिका का कोई पता नहीं चल पाया है।
ग्राम डोंगपुरी निवासी तौफीक अहमद की आठ वर्षीय बेटी महक बीते शुक्रवार को पास में ही रहने वाले दो बच्चों के साथ नाहल नदी के किनारे बेर के पेड़ से फल तोडऩे के लिए गई थी। करीब पांच बजे बेर तोड़ते समय अचानक संतुलन बिगडऩे से वह नदी के पानी में जा गिरी। महक के साथ मौजूद दोनों बच्चों ने उसे बचाने की भरकस कोशिश की, लेकिन महक गहरे पानी में डूब गई। रात्रि करीब आठ बजे जब महक के परिजनों को उसके घर न लौटने पर चिंता हुई तो उन्होंने महक के साथ गए दोनों बच्चों से पूछताछ की। डरे सहमे बच्चों ने परिजनों को घटनाक्रम के बारे में बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और महक की खोजबीन में जुड़ गए। महक के पानी में डूबने की जानकारी होने पर एसओ जसवीर सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से महक की खोजबीन शुरू की। मामले की जानकारी होने पर सीओ विभव सैनी और तहसीलदार लीना चंद्रा भी मौके पर पहुंच गए। देर रात्रि तक खोजबीन के बाद भी महक का कोई पता नहीं चल सका।
शनिवार को रुद्रपुर से एसआई मनोज कन्याल के नेतृत्व में एसडीआरएफ की सात सदस्यीय और एनडीआरएफ की 15 वीं बटालियन के निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम ने नाहल नदी में स्थानीय गोताखोर लोगों के सहयोग से महक की खोजबीन के लिए सघन अभियान चलाया। यह अभियान रविवार को भी जारी रहा। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया पानी में डूबी महक को खोजने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तीन टीमों को लगाया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com