नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी ने नगर के हाट बाजार में शिविर लगाकर 50 फड़ एवं ठेले वालों का कराया कोविड-19 टेस्ट

खबर शेयर करें

लालकुआं। उप जिलाधिकारी, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी ने नगर के हाट बाजार में शिविर लगाकर 50 फड़ एवं ठेले वालों का कोविड-19 टेस्ट कराया। इसके अलावा क्षेत्र में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें मास्क वितरित किए। तथा चालानी कार्रवाई भी की।  उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह, कोतवाल संजय कुमार और नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल के नेतृत्व में नगर पंचायत, कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने दोपहर बाद साप्ताहिक हाट बाजार में फड़ एवं ठेले लगाने वाले दुकानदारों का स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से कोविड-19 टेस्ट कराने की प्रक्रिया शुरू की।

लगभग 3 घंटे तक चले उक्त अभियान में 50 दुकानदारों का कोविड-19 टेस्ट कराया। इसके अलावा उक्त अधिकारियों ने हाट बाजार में आने वाले लोगों को बिना मास्क पहने बाजार में न निकलने की सख्त हिदायत भी दी। कई लोगों का चालान करते हुए उन्हें मास्क भी वितरित किया। अभियान दल में नगर पंचायत के लिपिक दीप लोहनी, मनोज बर्गली, राजस्व विभाग के रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा सहित आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी शामिल थे।  फोटो परिचय- लालकुआ स्थित साप्ताहिक हाट बाजार प्रांगण में दुकानदारों का कोविड-19 टेस्ट कराते अधिकारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने स्कूटियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119