पटाखे बनाते हुए ज्वालापुर में विस्फोट, एक गंभीर घायल

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हरिद्वार। ज्वालापुर में सोमवार की सुबह आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाते हुए समय विस्फोट होने से मकान की छत भर भराकर गिर गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने मलबे में दबे घायल को बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि 46 वर्षीय आजाद अली पुत्र सरवर निवासी लोधामंडी ज्वालापुर मजदूरी करता है। साथ ही शादी विवाह में आतिशबाजी करने का भी काम करता है।

सोमवार की सुबह वह घर की पहली मंजिल पर बने कमरे के अंदर आतिशबाजी के लिए पटाखे बना रहा था। अचानक पटाखे की सामग्री में विस्फोट हो गया। तेज धमाके साथ कमरे की छत गिर गई और दीवार भी टूट गई। विस्फोट के साथ ही मलबे में दबने से आजाद गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनते ही लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एनएच 309 पर दर्दनाक हादसा -बोलेरो की भिड़ंत से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत


प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है पाक माह-ए-रमजान के मौके पर लड़का शहरी और इफ्तार के समय फोड़ता बम था। बम फटने की वजह से बुरी तरह से घायल लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119