खनन कारोबारी से विदेशी नंबरों से मांगी लाखों की रंगदारी
सुल्तानपुर पट्टी चौकी के क्षेत्र उंचा गांव में रहने वाले खनन कारोबारी को विदेश से 2 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार फोन पर उसको बोला जा रहा है कि दो लाख लेकर तुरंत सितारगंज के एक युवक को पहुंचा दिए जाएं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
काशीपुर के उंचा गांव निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ मोनू संधू पुत्र सुखविंदर सिंह खनन कारोबारी है तथा कबड्डी का खिलाड़ी भी है। रविवार को मोनू संधू लोगों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचा। जहां उसने कोतवाल नरेश चौहान को लिखित शिकायत देकर बताया कि 22 नवंबर को उसे अलग-अलग विदेशी नंबरों से अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। इसमें उक्त व्यक्ति ने 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने 2 लाख रुपये सितारगंज निवासी एक व्यक्ति को देने की भी बात कही। वहीं पीड़ित ने बताया कि वह कबड्डी खेलता है और उसे कबड्डी खेलने के लिए बाहर भी जाना पड़ता है। ऐसे में उसे उक्त लोगों से जान का खतरा बना हुआ है।
इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि एक व्यक्ति ने दो लोगों पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इसमें जांच की जाएगी और जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com