हल्द्वानी से जागेश्वर जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त दंपत्ति घायल

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा। हल्द्वानी से जागेश्वर दर्शन को आए श्रद्धालुओं की मारुति सुजुकी ब्रेज़ा कार यहां पेटशाल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। इस हादसे में वृद्ध दंपत्ति घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भर्ती किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से जागेश्वर दर्शन को गए एक परिवार की कार संख्या यूके 04 ए एल 2328 आज सुबह यहां पेटशाल के पास एक पत्थर से बचने के प्रयास में सड़क के चीचे खेत में जा गिरी। कार में एक वृद्ध दंपत्ति और उनके बेटा व बहू सवार थे। दुर्घटना के समय इस मारुति सुजुकी ब्रेज़ा कार के एयरबैग भी नहीं खेल पाए। जिस कारण हादसे में पीछे की सीट पर बैठे वृद्ध दं​पत्ति घायल हो गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हादसे में मृतक उपनल कर्मी के आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक -दुर्घटना बीमा के 50 लाख रुपए भी मिलेंगे


स्थानीय लोगों की मदद से सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खेत में गई गाड़ी से निकाला गया। जिसके बाद पेटशाल स्थित स्वामी विवेकानंद अस्पताल लाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आगे की सीट पर बैठे बहू व बेटे ने सीट बेल्ट पहनी थी वह सुरक्षित रहे। वहीं, पीछे की सीट पर एयरबैग नहीं खुलने से बुजुर्ग दंपत्ति घायल हो गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  डॉक्टर की सलाह के बिना घर पर करवा दी पत्नी की डिलीवरी, व्हाट्सएप ग्रुप का लिया सहारा; मचा बवाल


इस हादसे में नवाबी रोड हल्द्वानी निवासी राजेंद्र सिंह अधिकारी पुत्र बचे सिंह अधिकारी तथा उनकी पत्नी विमला अधिकारी घायल हो गए। वहीं कार चला रहा उनका बेटा पारस अधिकारी और उसकी पत्नी अंबिका अधिकारी सुरक्षित हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119