प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने किया हमला, युवक के परिवार के कई लोग घायल
काशीपुर। प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के परिवार पर हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया। पीडि़त पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम धीमरखेड़ा चौबे मझरा निवासी आरिफ पुत्र रहमत शाह ने आईटीआई पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीती 5 जुलाई की शाम करीब 7.30 बजे मजदूरी करके अपने घर जा रहा था। ग्राम चौबे मझरा के पास स्थित एक राइस मिल के पास गांव के निवासी मुकीमन पत्नी बहादुर शाह व उसके पुत्र अशरफ, सैफ अली, जबर अली, मुजफ्फर, मुजफ्फर की पत्नी भूरी, अरबाज, फिरोज पुत्र मुजफ्फर अली, अनस पुत्र जबर अली व जबर अली की पत्नी ने रास्ते में उसे रोक लिया।
इस दौरान आरोपियों ने उसे पीट दिया। मारपीट में वह गम्भीर रूप घायल हो गया। बाद में आरोपी उसे गांव में ना रहने तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। कहा कि 6 जुलाई की दोपहर गांव के निवासी सम्मानित लोग मुजफ्फर के घर समझौते के लिए गये थे। जिसमे सद्दाम हुसैन, जहुर अहमद, हारून तथा सोहेल मुझे देखने मेरे घर पर आये थे उसके बाद समझौते के लिए जब मुजफ्फर के घर मोहल्ले के कुछ लोग पहुंचे तो घर के रास्ते पर मुकीमन तथा फिरोज तथा मुजफ्फर की पत्नी ने लाठी डण्डो से सद्दाम, हारून तथा सोहेल ने सिर फाड़ दिये तथा मुजफ्फर, जबर अली तथा जबर अली की पत्नी ने छत से ईट बरसाना शुरू कर दिये जिससे इन्हे गम्भीर चोटे आई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

पुलिस ने मोटाहल्दू व बिंदुखत्ता से दो शराब तस्करों को दबोचा, 133 पाउच कच्ची शराब बरामद
धरोहर बाल आश्रय केंद्र में ग्राफिक एरा एनएसएस भीमताल इकाई ने किया जनसेवा कार्यक्रम
मोटाहल्दू किसान सेवा सहकारी समिति की नई प्रबंध समिति गठित -11सदस्य निर्विरोध चुने गए