मगरमच्छ के हमले से किसान जख्मी
खटीमा। खेत में पानी लगा रहे किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। किसान को गंभीर हालत में उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी युवक को हायर सेंटर रिफर कर दिया है।
शनिवार को बरी अंजनिया निवासी 26 वर्षीय कुलदीप सिंह भुड़रिया व बरी गांव के बीच बहने वाले नाले में पम्पसेट लगाकर गन्ने के खेत में पानी लगा रहा था। इसी दौरान एक विशालकाय मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से किसान कुलदीप घबराकर चीखने चिल्लाने लगा। चीखने की आवाज सुनकर खेत में मौजूद परिजन भी मौके पर पहुंच गये। लाठी, डंडे के सहारे उन्होंने मगरमच्छ को भगाने का प्रयास किया। काफी प्रसास के बाद मगरमच्छ के चुंगल से युवक को छुड़ाया गया। तब तक मगरमच्छ युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर चुका था। परिजनों ने घायल को नीजी वाहन से उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां घायल का इलाज शुरू हुआ। डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि घायल के पेट में गहरे जख्म हैं। युवक को हायर सेंटर रिफर किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com