टावर वैगन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

खबर शेयर करें

खटीमा। रेलवे ट्रैक पर टावर वैगन की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  शुक्रवार देर शाम चारुबेटा निवासी 34 वर्षीय बबलू पुत्र ब्रहम शंकर किसी काम सेे रेेलवे टै्रक की ओर गया था, इसी दौरान टनकपुर की ओर से आ रहे टावर वैगन (जिससे लाइनों के मरम्मत का काम किया जाता है) की चपेट में आ गया, जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक बबलू मजदूरी कर अपना व परिवार का पालन पोषण करता था। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक अपने पीछे पत्नी सत्यवती, पुत्र ब्रिजेश कुमार (9) मोनू (5) व डेढ़ साल की पुत्री मोनिका को रोता बिलखता छोड़ गया है। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सांैप दिया है

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इस बार पालकी में सवार होकर आयेंगी माता रानी : पं. प्रकाश जोशी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119