पत्नी से तंग आकर व्यक्ति ने की खुदकुशी, जेब में मिले अंतिम संस्कार के 10 हजार रुपये

खबर शेयर करें

हरिद्वार के वीआइपी घाट के पास एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी जेब से 10 हजार रुपये और एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी से तंग आकर जान देने की बात लिखी है।
शनिवार सुबह वीआइपी घाट स्थित शिव मूर्ति के पास एक पेड़ पर व्यक्ति का शव लटका मिला। सूचना पर रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी चरण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया।
जांच में मृतक की जेब से पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला। सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपये घाट पर मौजूद बाबा को दे दिए जाएं, ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सकें।
शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119