यूट्रस में फंसा भ्रूण, ऑपरेशन के दौरान गर्भवती की मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी 30 वर्षीय पुष्पांजलि बिष्ट पत्नी गोधन सिंह बिष्ट की संदिग्ध हालात में बुधवार को एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों के अनुसार पुष्पांजलि गर्भवती थीं। यूट्रस में भ्रूण फंसने की वजह से डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए बुलाया था। गुरुवार की दोपहर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। गोधन सिंह बिष्ट ने बताया कि पांच सप्ताह का भ्रूण गर्भाशय की नली में फंस गया था। दो दिन पहले डॉक्टर को दिखाया, तो उसने ऑपरेशन करने की बात कही थी।

डॉक्टर ने बुधवार की सुबह 10 बजे पुष्पांजलि को ऑपरेशन के लिए बुलाया था। शाम करीब चार बजे अस्पताल से गोधन के पास फोन पहुंचा और तत्काल आने को कहा। जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने पुष्पांजलि को अटैक पड़ने की बात कहते हुए मुखानी स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह ग्रामीण और परिवार के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर रामपुर रोड स्थित अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर मिले ही नहीं। पुष्पांजलि के तीन बेटियां हैं। वहीं उनके पति गोधन भी पत्नी की मौत के बाद से स्तब्ध हैं। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि अभी तक पुलिस से कोई मौखिक या लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119