मेलगांव की जनरल स्टोर में आग लगने से पूरा सामान जलकर राख — शनिवार की रात शार्ट सर्किट से लगी जनरल स्टोर की दुकान में आग

खबर शेयर करें


गणेश पाण्डेय, दन्यां

सरयू घाटी के अन्तर्गत मेलगांव में जनरल स्टोर की दुकान में शनिवार की रात आग लग गई। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार प्रतिदिन की तरह सायंकाल दुकान बंदकर अपने घर चला गया था। मेलगांव में जनरल स्टोर के मालिक सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि शनिवार की सायं वह प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंदकर एक किमी दूर अपने घर चला गया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नेपाल में 40 भारतीयों को ले जा रही बस नदी में गिरी, 14 लोगों की मौत, 16 घायल

रविवार की सुबह आस पास के लोगों ने दुकान से धुंआ निकलते देखा तो उन्होंने आग को बुझाने की कोशिश की। तब तक जनरल स्टोर की दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। सुरेश चंद्र जोशी ने घटना की सूचना दन्यां थाने सहित राजस्व विभाग और विद्युत विभाग को तत्काल दी। मौके पर दन्यां थाने की टीम और राजस्व विभाग के निरीक्षक षष्टी दत्त बहुगुणा पहुंचे और उन्होंने आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया। भाजपा किसान संगठन के मंडल अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि सबसे पहले रात्रि में आग विद्युत मीटर में लगी है। विद्युत मीटर से आग इधर उधर फैल गई। उन्होंने राजस्व व विद्युत विभाग से प्रभावित व्यक्ति को मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।
 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119