मामूली विवाद में तमंचे से फायरिंग, युवक की मौत

खबर शेयर करें

गदरपुर। बीते शुक्रवार को ग्राम बैरिया निवासी गुरदीप पुत्र स्वर्गीय दलजीत सिंह होली खेलने के बाद अपने दोस्तों के साथ गूलरभोज डाम पर नहाने गया था। इस दौरान वहां पर कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। जब गुरदीप अपने दोस्तों के साथ कर से घर वापस लौट रहा था तो युवकों ने उसकी गाड़ी को हाथ देकर रुकने को कहा जैसे ही गुरदीप दरवाजा खोलकर बाहर निकाला तो युवकों ने उसे पर  तमंचे से फायरिंग कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक  फायरिंग करते हुए मौके  से फरार हो गए। थाना क्षेत्र गदरपुर का होने के कारण गुरदीप के साथ उसके दोस्तों ने इसकी सूचना उसके परिजनों एवं गदरपुर पुलिस को दी। सूचना पर थाना अध्यक्ष जसवीर चौहान गूलरभोज चौकी पर प्रभारी विरेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह को मौके पर पहुंचे और परिवार से घटना की जानकारी ली। उधर स्वजन गंभीर रूप से घायल गुरदीप को बाजपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे काशीपुर के लिए रेफर कर दिया। काशीपुर से उसे रुद्रपुर और रुद्रपुर से उसे जब बरेली ले जाया जा रहा था तो बहेड़ी उत्तर प्रदेश के पास उसकी मौत हो गई। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक गुरदीप के पिता का 6 साल पहले ही देहांत हो चुका था घर में उसका उसकी मां बड़ा भाई और एक बहन है। बड़ा भाई सीधा साधा है घर का खर्च गुरदीप चलाता था। लोगों का कहना था कि दोनों भाइयों का किसी से विवाद नहीं था। मां का रो रो कर बुरा हाल है। स्वजन जब मृतक गुरदीप का शव वापस लेकर आए तो पुलिस ने  शव को कब्जे में ले पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

थानाध्यक्ष जसबीर चौहान ने बताया कि मृतक के भाई गुरदित सिंह की तहरीर पर हर्षित बोहरा पुत्र राजेश निवासी बेरिया दौलत, गगन पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बांसखेड़ी, रविंद्र उर्फ बिल्लू पुत्र सुभाष सिंह और सौरभ बाबा पुत्र रोशन लाल निवासी बेरिया दौलत के खिलाफ धारा-103(1)/3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119