बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल का पहला मामला, एक छात्रा को नकल सामग्री समेत पकड़ा

खबर शेयर करें

रामनगर। राज्य में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल का पहला मामला सामने आया है। राजकीय इंटर कालेज मजखाली में फ्लाइंग स्क्वॉड ने इंटर मीडियेट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में एक छात्रा को नकल सामग्री समेत पकड़ा है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षाओं के दौरान डायट प्राचार्य जी.जी गोस्वामी के नेतृत्व में राजकीय इंटर कालेज मजखाली पहुंचे सचल दल के निरीक्षण के दौरान इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की एक छात्रा नकल करते पकड़ी गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पहले खाया जहर, फिर लटकी फंदे पर -अब घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तरपुस्तिका के साथ छात्रा के कब्जे से पकड़ी गई अनुचित सामग्री को सील कर उसे नई उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई। मामले की सूचना रामनगर परिषद मुख्यालय को भेज दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119