पहले घायल के इलाज का वादा किया बाद में मुकर गया, आरोपी पर केस दर्ज
हल्द्वानी। सड़क हादसे में बाइक से एक व्यक्ति को बुरी तरह जख्मी करने वाले युवक ने पहले तो इलाज का पूरा खर्च वहन करने की बात पर समझौता किया, इसके कुछ दिन बाद जब पीड़ित पक्ष ने उपचार के लिए पैसे की मांग की तो वह मुकर गया। अब न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक धनपुरी आनंदपुर निवासी शिवम आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। बताया कि 26 मई को उसके पिता प्रेम राम आर्या अपनी मोटर साइकिल से रामपुर रोड गन्ना सेंटर की ओर जा रहे थे। जायसवाल ढाबा के पास एक व्यक्ति ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज और ऑपरेशन में एक लाख रुपये खर्च हो गए। आरोपी जगतपुरा रुद्रपुर निवासी राजेन्द्र सिंह ने इलाज खर्च देने का वादा किया, लेकिन उसने खर्च नहीं दिया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com