ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में चल रहे पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन-

खबर शेयर करें

दही-हांडी प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने किया पुरस्कृत-

मोटाहल्दू। ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में 31 जुलाई से चल रही पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन दही हांडी फोड़ कर किया गया। ग्राम सभा के नव युवकों, ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी एवं ग्रामीणों ने गणेश जी की स्थापना की थी। जिसमें पंडित अनिल जोशी और पंडित त्रिलोक चंद्र भट्ट के मंत्रोच्चारण के बाद रोज सुबह शाम आरती एवं भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया।चार अगस्त को श्रीगणेश जी का विसर्जन चित्रशिला घाट में ढोल नगाड़ों के साथ एक विशाल जुलूस के साथ किया गया।

उसके उपरांत दही-हांडी प्रतियोगिता में हर्कुलस टीम एवं बकुलिया टीम ने हिस्सा लिया। हर्कुलस टीम विजेता और बकुलिया की टीम उपविजेता रही। विजई टीम को 6000 एवं उपविजेता टीम को ₹1100 का पुरस्कार ग्राम प्रधान एवं सम्मानित लोगों द्वारा दिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा

आयोजक मंडल के सदस्य पीयूष हरबोला, नीलेश नागीला, चेतन बिष्ट ,चंद्रशेखर कांडपाल, आकाश भोज, नीरज त्रिपाठी, हिमांशु भट्ट, लकी भट्ट, दीपक असवाल, हर्षित शर्मा, देवराज बिष्ट आदित्य ,दिवेश ,मोहित, नीरज, रक्षित ,मोहन ,नीरज ,गौरव दुर्गापाल ,गौरव सुनाल, ललित सुनाल,सचिनबिष्ट ,नितिन ,हिमांशु ,गौरव पांडे, मन्नू ,दीपू ,तुषार सहित संपूर्ण कार्यक्रम में मुरलीधर भट्ट, नंदन भट्ट, हीरा बल्लभ कबडवाल, रवि कबडवाल, ललित मोहन शर्मा, दिनेश चंद्र जोशी, गीरीश खोलिया, आनंद बल्लभ भट्ट, आनंद बल्लभ जोशी, महेश चंद्र भट्ट, गोपाल दत्त जोशी बंटी जोशी, भगवती कांडपाल, दलीप सिंह बिष्ट, जमन सिंह राणा, दिनेश नागिला, भैरब नागिला, रणजीत सिरोही ,रणजीत बिष्ट, विक्रम बिष्ट एवं भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119