बाघ की हड्डियों के साथ पांच वन गूर्जर गिरफ्तार

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के समीप यूपी के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में वन विभाग ने पांच वन गूर्जरों को एक बाघ की हड्डियों के साथ पकड़ा है। इस घटना के बाद कॉर्बेट में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और गश्त तेज कर दी गई है।
पार्क अधिकारियों के अनुसार, कॉर्बेट और अमानगढ़ के जंगलों में बाघों का मूवमेंट होता रहता है। अमानगढ़ में एक बाघ का शिकार किया गया है, जिसकी हड्डियां पकड़ी गई हैं। उत्तर प्रदेश वन विभाग ने इस मामले में पांच वन गूर्जरों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। कॉर्बेट के कालागढ़ एसडीओ बिन्दर पाल ने बताया कि अमानगढ़ में हुई इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और बाघों की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com